स्कूलों में छात्र–छात्राओं और शिक्षक कर्मचारियों के लिए अनिवार्य हुए मास्क

प्रदेश के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में एक बार फिर छात्र-छात्राओं,शिक्षकों और कर्मचारियों का मास्क पहनना अनिवार्य हो गया हैं इसके साथ-साथ सेनिटाइजर का समय-समय पर इस्तेमाल और थर्मल स्क्रीनिंग का भी विद्यालयों में पालन करना होगा।जी हां आपको बता दे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने देहरादून जिले के सभी सरकारी,निजी और शासकीय स्कूलों में प्रधानाचार्य को इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया है।स्कूलों के प्रधानाचार्य को भेजे गए पत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए स्कूलों में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए साथ ही स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाए।