परिवहन निगम कर्मचारियों को चार प्रतिशत मकान किराया भत्ता दिया जायेगा। शासन ने इस संबंध में परिवहन निगम प्रबंधन को पत्र भेजा, जिस पर निगम कर्मियों ने खुशी जाहिर की है। इससे पहले महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला था। सीएम के निर्देशों के बाद ही यह आदेश जारी किया गया है।राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने इस फैसले पर खुशी जताई।महासंघ के बीएस गोसाईं, दिनेश रावत, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रेम सिंह रावत ने मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव का आभार जताया हैं।
