फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस के घर में नजर आ चुके अरमान मलिक एक बार फिर चर्चाओं में है। यूट्यूबर ने इस बार हरिद्वार में एक युवक के घर पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया। अरमान पर अपने साथियों के साथ युवक के घर आकर मारपीट करने का आरोप लगा है। खबरों की माने तो युवक ने अरमान मलिक के परिवार पर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट किए थे। जिससे अरमान मलिक का पारा चढ़ गया।
मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के खन्नानगर का है। बीते बुधवार को अरमान मलिक हरिद्वार पर शूट के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अरमान को सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले युवक के घर का पता चल गया। जिसके बाद वो अपने साथियों के साथ युवक के घर आ धमके। युवक के घर पहुंचकर उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा बढ़ता देख पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई।
पुलिस चौकी पर कई घंटों तक बहस चलने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। खबरों की माने तो ये विवाद सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट को लेकर हुआ था। हालांकि अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने गलत कमेंट बाजी करने पर चंडीगढ़ में भी हरिद्वार निवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।