हल्द्वानी के काठगोदाम थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमवाढूंगा इलाके में 16 नवंबर को दो बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था.
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान गौरव कुमार (25) पुत्र संतोष कुमार निवासी, बबलू आर्या (28) पुत्र स्व जगदीश आर्या निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार दोनों ही बदमाश बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं.
आरोपी पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दोनों शातिर चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की फिराक में थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 लाख 90 हजार के चोरी किए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.