2017 की यादें बनीं वजह! IPS तृप्ति भट्ट ने बद्रीनाथ कोतवाली को क्यों चुना गोद लेने के लिए?

IPS Tripti Bhatt : उत्तराखंड में पुलिसिंग को ज़मीनी स्तर पर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के तहत एक नई और प्रेरणादायक शुरुआत हुई है। इस पहल के अंतर्गत वरिष्ठ IPS अधिकारी अब अपनी पहली नियुक्ति स्थल के किसी एक थाने को ‘गोद’ लेकर उसे आदर्श थाना के रूप में विकसित करेंगे। इसका उद्देश्य न केवल पुराने अनुभवों को फिर से जोड़ना है, बल्कि वहां की व्यवस्थाओं को आधुनिक, संवेदनशील और जनउपयोगी बनाना भी है।

IPS तृप्ति भट्ट ने बद्रीनाथ कोतवाली को क्यों चुना गोद लेने के लिए?

इसी क्रम में IPS तृप्ति भट्ट, जो वर्तमान में सेनानायक 40वीं वाहिनी PAC हरिद्वार एवं GRP/ATS का प्रभार संभाल रही हैं, ने बद्रीनाथ कोतवाली को गोद लिया है। बद्रीनाथ उनके लिए सिर्फ कार्यस्थल नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का स्थान भी है, क्योंकि वर्ष 2017-2019 में चमोली जिले में उनकी पहली पोस्टिंग यहीं थी। उन्होंने उस दौरान राज्य का पहला वर्चुअल पुलिस स्टेशन शुरू कर डिजिटल पुलिसिंग की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया था।

बद्रीनाथ पहुंचकर IPS तृप्ति भट्ट ने किया निरीक्षण

बद्रीनाथ पहुंचकर उन्होंने थाना परिसर, बैरक, कार्यालय, भोजनालय, शौचालय और सुरक्षा प्रबंधों का गहन निरीक्षण किया। ATS जवानों को ब्रीफ किया, मंदिर सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, चेकिंग-फ्रिस्किंग, महिला सुरक्षा और बुजुर्गों को प्राथमिकता देने जैसे निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सेवा भाव और मित्रवत व्यवहार अपनाने पर विशेष बल दिया।