भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उत्तराखंड प्रशासन भी सतर्क हो गया है। शनिवार को देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कोऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें आर्मी, सिक्योरिटी, पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस, NDRF और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक की पृष्ठभूमि में बीते दिनों ओएनजीसी परिसर में इमरजेंसी सायरन का बजना रहा, जिसे बिना प्रशासन की अनुमति के बजाया गया था। इस घटना के चलते आम जनता में डर और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न दोहराई जाएं और सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बना रहे।
डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति में सबसे पहले जिला प्रशासन से अनुमति ली जाए और जनता के बीच किसी भी तरह का भय न फैलने पाए। जिला प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया गया कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और सुरक्षा एजेंसियां हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं।