Road accident news : खिर्सू मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, दो बच्चों समेत चार की मौत, दो घायल

पौड़ी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। खिर्सू कठुली मोटर मार्ग से हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी है। जबकि दो लोग घायल बताये जा रहे हैं।

खिर्सू-कठुली मोटर मार्ग पर हादसा

हादसा रविवार सुबह का है। खिर्सू-कठुली मोटर मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 बच्चों सहित 4 लोगों हताहत होने की सूचना है। ये मोटरमार्ग लिंक मोटरमार्ग है जो कठुली गांव को श्रीनगर से जोड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार ये कार खिर्सू से कठुली गांव जा रही थी।

हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

इस घटना में कुछ और लोगों के घायल होने की भी आशंका है। घटना की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।। बताया जा रहा है वाहन में 7 लोग सवार थे। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और एक व्यक्ति को हल्की खरोंच आई है।