चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित करने के सरकार के निर्णय के विरोध में बदरीनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल पांडुकेश्वर के होटल एसोसिएशन, व्यापारी और हक-हकूकधारियों ने प्रदर्शन किया और सांकेतिक धरना दिया। व्यापारियों और हक-हकूकधारियों का कहना है उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा से लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा है यदि तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित की गई तो कुछ ही लोगों को रोजगार मिल पाएगा।
आंदोलन उग्र करने की दी चेतावनी
रविवार को पांडुकेश्वर के व्यापारी और हक-हकूकधारी हाथ में सरकार के विरोध में लिखे नारों की तख्ती लेकर बदरीनाथ हाईवे पर पहुंचे। उन्होंने सरकार के चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की सीमित संख्या के प्रस्ताव का विरोध किया। आक्रोशित लोगों ने शीघ्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त करने और यात्रियों की संख्या सीमित करने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की। साथ ही कहा की अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
आंदोलन कर रहे व्यापारियों का कहना है की सरकार का काम चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं बनाना है न कि तीर्थयात्रियों की संख्या को सीमित करना। यात्रा से जुड़े लोगों ने बैंकों से लाखों रुपये का कर्ज लेकर होम स्टे और होटल बनाए लेकिन तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित कर लोगों का रोजगार छीना जा रहा है।
