हरिद्वार जनपद के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। गोविंदपुर में रहने वाले एक13 साल के किशोर ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में फंदे से किशोर को नीचे उतारकर रानीपुर झाल स्थित अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र के फांसी लगाकर जान देने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आत्महत्या का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
