अफ्रीकी देश सूडान में गृह युद्ध के हालातों के बीच उत्तराखंड के सात लोगों के फंसे होने की सूचना सामने आ रही है। बता दें गृह विभाग ने भारत सरकार को रिपोर्ट भेजी है।
जानकारी के मुताबिक देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी निवासी एक-एक व्यक्ति इसमें शामिल है और चार लोग हरिद्वार जिले के हैं। हरिद्वार के यह सभी चार लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी टोल फ्री नंबर 112 पर लोगों से संपर्क करने के लिए कहा गया है। जिला स्तर पर भी पुलिस की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सूडान में भारत के करीब 4000 लोग फंसे होने की सूचना सामने आ रही है।
