पौड़ी में सड़क हादसा, बोलेरो से टकराकर नयार नदी में गिरा डंपर, ड्राइवर की मौत

पौड़ी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. चौबट्टाखाल क्षेत्र के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत रामनगर से आ रहा एक डंपर बीरोंखाल से पड़िंडा के बीच खड़े बोलेरो वाहन से टकराकर अनियंत्रित होकर तैयार नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई.

सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस की मदद से वाहन में फंसे चालक को निकाल कर सड़क पर लाया गया। लेकिन तब तक डम्पर चालक की मौत हो चुकी थी. 108 की मदद से चालक के शव को पीएचसी पहुंचाया गया. मृतक की पहचान शराफत (38) निवासी उधम सिंह नगर के रूप में हुई है.