रामदेव बाबा ने राहुल गाँधी पर साधा निशाना, कहा कुछ लोग खाते तो देश का हैं, गीत दुनिया का गाते हैं

योगगुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। बाबा ने कहा कि दरअसल, कुछ लोगों की फितरत है, खाते हिंदुस्तान का हैं, लेकिन गीत पूरी दुनिया और दूसरे देशों के गाते हैं। भारत में रहकर ऐसे जो भारत-भारतीयता सनातन विरोधी लोग हैं, अब वो ऐसा करके अपने ही प्रति देश के अंदर एक अस्वीकार्यता, घृणा और नफरत का भाव पैदा करवाते हैं। मुझे तो लगता है कि राजनेताओं को तो यह काम कतई नहीं करना चाहिए। बता दे सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर के गंगा घाट पर होली और योग पर हुए कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत में यह बयां दिया ।

बाबा रामदेव ने साधा राहुल गाँधी पर निशाना

मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने कहा की भारत में रहकर जिन लोगों को भारत के लोगों से वोट लेकर जिसे नेता बनना है। वो ऐसा कैसे कर लेते हैं, ये सोच कर भी उनकी बुद्धि पर तरस आता है। विदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से आरएसएस और भाजपा पर साधे जा रहे निशाने पर पूछे गए सवाल पर योग गुरु बाबा रामदेव ने यह बात कही। सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर के गंगा घाट पर होली और योग पर हुए कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि समाज में बहुत प्रकार की हिंसा, घृणा है, नफरत है, ये किसी भी देश के लिए शुभ नहीं होता है। इसलिए हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध सब हम एक ही पूर्वज, धरती माता, प्रकृति माता, एक ही परमेश्वर की संतान हैं।

शक्तिशाली भारत एकजुट होकर ही बन पाएगा- योगगुरु

योग गुरु ने कहा कि किसी भी प्रकार से जो हमारे बीच में खाइयां पैदा करते हैं, भेदभाव और पक्षपात की दीवारें खड़ी करते हैं। वो सभी ढह जाएं, जातियों के नाम पर विभाजन, मत, पंथ संप्रदाय के नाम पर विभाजन, ये सारा खत्म हो जाए यही तो होली का संदेश है। आगे बाबा रामदेव ने कहा कि शक्तिशाली भारत तब बन सकेगा, जब मिलजुलकर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगकर समर्थ भारत बनाने की दिशा में कार्य होंगे।

रामदेव ने कहा हमारा संकल्प है कि भारत को आर्थिक गुलामी, बदहाली दरिद्रता, शिक्षा और चिकित्सा की गुलामी से मुक्त करके देश के लोगों के सहयोग से देश को विश्व गुरु बनाएंगे। योग धर्म और सनातन धर्म अब युग धर्म और विश्व धर्म बनेगा। इसके लिए पतंजलि सनातन धर्म का विद्वान, समर्थ संन्यासियों का निर्माण करेगी।