केदारनाथ में सोना चोरी प्रकरण पर फिर गरमाई सियासत, गणेश गोदियाल ने लगाए गंम्भीर आरोप

केदारनाथ में सोना चोरी मामला में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने एक बार फिर सोना चोरी प्रकरण पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को कठघरे में खड़ा किया है.

गणेश गोदियाल ने लगाए गंम्भीर आरोप

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से केदारनाथ सोना प्रकरण की जांच को लेकर सवाल किया है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण में मंदिर समिति और दानदाता की आपसी मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. गणेश गोदियाल ने कहा कि एक साल से जांच चल रही है, लेकिन जांच रिपोर्ट कहां है