ऋषिकेश को दुनिया की योग राजधानी के नाम से जाना जाता हैं। यहां पर लोग देश विदेश से योग और ध्यान सीखने के लिए आते हैं। कहा जाता है की जब रैभ्य ऋषि ने कठोर तपस्या की, तो भगवान “हृषिकेश” के रूप में प्रकट हुए इसलिए इस क्षेत्र को ऋषिकेश के नाम से जाना जाने लगा। ऋषिकेश आध्यात्मिक मुक्ति पाने और चारों धाम की यात्रा शुरू करने का स्थान हैं। आज आपको बताते है ऋषिकेश की 10 जगह जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
राम झूला
लक्ष्मण झूला
द बीटल्स आश्रम
त्रिवेणी घाट
परमार्थ निकेतन आश्रम
गंगा बीच
भूतनाथ टेंपल
जानकी ब्रिज
मरीन ड्राइव
राजाजी नेशनल पार्क
