राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने निकाय चुनाव को लेकर बीते शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने आगामी नगर स्थानीय निकाय निर्वाचन 2024-25 की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में सुशील कुमार ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में बैलेट पेपर पहुँच चुके हैं और निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदान प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि बैलेट पेपर, पोलिंग किट्स और अन्य जरूरी सामग्री की समय पर व्यवस्था की जाए। पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली किट्स और बैलेट बॉक्स की समुचित व्यवस्था के लिए भी समय से तैयारियां पूरी करने की बात कही।
निर्वाचन आयुक्त ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, उनके रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के लिए वाहनों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। विशेष रूप से मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों के सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से उनके गंतव्य तक पहुँचने के लिए पेमेंट-बेस्ड यातायात सुविधा की व्यवस्था करने की बात कही। इसके अलावा, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के लिए आवश्यक सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन की टीमों को निर्देश दिया कि वे पोलिंग स्टेशन और पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं की नियमित जांच करें और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखें।
सुशील कुमार ने मतदान के दौरान अवैध मादक पदार्थों के निषेध पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और साथ ही, मतदान ड्यूटी में लगे वाहनों के ईंधन के लिए चिन्हित पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त मात्रा में फ्यूल रिजर्व रखने की बात कही।
