आगामी राष्ट्रीय खेल और नगर निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शुक्रवार को हरिद्वार का दौरा किया. उन्होंने मेला कंट्रोल भवन में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित जनपद के पुलिस अधिकारियों और G.O’s के साथ बैठक की.
बैठक में D.G.P. दीपम सेठ ने जिले की कानून और सुरक्षा व्यवस्था की कार्ययोजना को बारीकी से जाना और परखा. साथ ही, आगामी आयोजनों की दृष्टि से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से नगर निकाय चुनाव और राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब तक की गई कार्यवाही का समीक्षा किया.
डीजीपी दीपम सेठ ने अधिकारियों को नए कानून के तहत हो रही कार्रवाई की भी समीक्षा करने के निर्देश दिए. बैठक के अंत में दीपम सेठ ने हरिद्वार पुलिस अधिकारियों को इन दोनों अति महत्वपूर्ण आयोजनों के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि जनपद पुलिस कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए इन आयोजनों को निर्विघ्नता से संपन्न कराएगी.