सियासी दलों के लिए जरुरी है निकाय चुनाव, तय करेंगे 2027 की राह

उत्तराखंड में साल 2025 राजनीतिक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 2025 सेमीफाइनल से कम नहीं है क्योंकि दो चुनाव के नतीजे कुछ हद तक राजनीतिक दलों के लिए जनता का संदेश भी तय करेंगे.

साल 2025 का आगाज हो गया है. वहीं उत्तराखंड के राजनीतिक दलों के लिए साल 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. निकाय चुनाव परिणामों पर सभी की नज़रें टिकी हैं. शहर की जनता का जनादेश किसके साथ है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र की जनता का जनादेश भी इस साल पंचायत चुनाव में सबके सामने आ जाएगा. इसलिए बीजेपी कांग्रेस हो या अन्य राजनीतिक दल सभी सियासी दलों के लिए 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.

2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 2025 किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है. जिस राजनीतिक दल को निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में जीत हासिल होती है तो वो 2027 में बढ़े मनोबल के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी के साथ खड़ी है. 2022 में मिथक को तोड़ने में भी उत्तराखंड की जनता ने भाजपा का साथ दिया. निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में भी उत्तराखंड की जनता भाजपा का साथ देगी.

2025 में जहां चुनाव के नतीजों पर सबकी नज़रें रहेगी तो वहीं कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव दोनों में कांग्रेस परचम लहराएगी और 2027 के विधानसभा चुनाव के रण को भी कांग्रेस जीतने का काम करेगी, क्योंकि भाजपा की सरकार से अब जनता त्रस्त हो गई है.