आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ के पास भारी भूस्खलन, सैकड़ों यात्री और स्थानीय लोग फंसे

Landslide on Adi Kailash Yatra route आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ के पास सोमवार देर रात हुए भारी भूस्खलन के चलते यात्रा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें गिरने के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा बाधित हो गया, जिससे दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में यात्री और स्थानीय लोग फंस गए हैं।

आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ के पास भारी भूस्खलन

जानकारी के अनुसार, यह रास्ता आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में यात्रा पर निकले श्रद्धालु, पर्यटक और वाहन चालक घंटों से मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीमों ने राहत और सड़क खोलने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।

मार्ग खोलने का कार्य जारी

बीआरओ अधिकारियों का कहना है कि मलबा काफी भारी है और बड़ी चट्टानों को हटाने में वक्त लग सकता है, लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं कि शाम तक मार्ग खोल दिया जाए। स्थानीय प्रशासन भी यात्रियों को राहत पहुंचाने के प्रयासों में जुटा हुआ है।