केदारनाथ यात्रा मार्ग पर kiss करते हुए नजर आया कपल, शिवभक्तों में आक्रोश

केदारनाथ यात्रा मार्ग से एक वीडियो सामने आया है. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कपल केदारनाथ यात्रा मार्ग पर किस (kiss)  करते नजर आ रहे हैं. कपल की ये अश्लील हरकत कमरे में कैद हो गई. वीडियो के वायरल होने के बाद से शिवभक्तों में आक्रोश है.

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर kiss करता नजर आया कपल

वायरल वीडियो में एक कपल केदारनाथ यात्रा मार्ग में खुलेआम किस (kiss) करते नजर आ रहे हैं। सड़क किनारे, जहां हर तरफ श्रद्धालु आते-जाते दिख रहे हैं, वहां इस तरह का व्यवहार लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है।

शिवभक्तों में आक्रोश

कई लोग तो ये तक कह रहे हैं कि ऐसे लोगों को तीर्थ स्थलों पर आने की अनुमति ही नहीं मिलनी चाहिए। फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद आम लोगों से लेकर धार्मिक संगठनों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। ताकि दोबारा कोई भी आस्था के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके।