केदारनाथ धाम के कपाट खुले, जय केदारनाथ के जयकारों से गूंज उठी धामनगरी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार श्रद्धालुओं के लिए शुभ घड़ी आ गई। आज, 2 मई 2025 की सुबह 7 बजे ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही चारधाम यात्रा का धार्मिक उल्लास अपने चरम पर पहुंच गया।

जय केदारनाथ के जयकारों से गूंज उठी धामनगरी

बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, हर हर महादेवऔरजय केदारनाथके नारों से पूरी वादी गूंज उठी। उत्तराखंड सरकार और बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) की ओर से विशेष तैयारियां की गई थीं। इस बार धाम तक पहुंचने वालेयात्रियों की सुरक्षा, मौसम पूर्वानुमान और मेडिकल सुविधा पर खास ध्यान दिया गया है।

हेलिकॉप्टर सेवा और पैदल यात्रियों की व्यवस्था दुरुस्त

गौरीकुंड से केदारनाथ तक की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पैदल मार्ग पर 24×7 मेडिकल टीम, वॉच टावर, और CCTV निगरानी का इंतजाम किया गया है। साथ ही हेलिकॉप्टर सेवा भी अब सुचारू रूप से चल रही है।