उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आईएसबीटी ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में “चारधाम यात्रा 2025” का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को चारधाम के लिए रवाना करने वाली 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया और सभी यात्रियों के लिए मंगलमय, सुरक्षित तथा स्मरणीय यात्रा की कामना की।
इस साल की चारधाम यात्रा तोड़ेगी रिकॉर्ड : CM
सीएम धामी ने चारधाम के चारों धामों बाबा केदारनाथ, बदरीविशाल, मां गंगोत्री और मां यमुनोत्री का स्मरण करते हुए श्रद्धालुओं को देवभूमि की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस साल की चारधाम यात्रा बीते सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं समय-समय पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि जब कोई यात्री यहां से लौटे, तो उसके साथ उत्तराखंड की देवभूमि की सुंदर यादें और सकारात्मक अनुभव हमेशा के लिए जुड़ जाएं।”
सीएम ने किया चारधाम यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम का दावा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड की यात्रा पर आते हैं, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर श्रद्धालु को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए परिवहन, स्वास्थ्य, भोजन, सुरक्षा और सफाई सभी मोर्चों पर पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। सीएम ने सभी यात्रियों और पर्यटकों से देवभूमि की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार “हरित चारधाम यात्रा” के लक्ष्य के साथ सरकार सफाई और पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।