जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर आज शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अमृतसर से देहरादून आ रही एलाइंस एयर की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। बता दें यह सूचना ट्विटर हैंडल X पर जारी की गई, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं।सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया और विमान को 3 किलोमीटर दूर ले जाकर बम डिस्पोजल दस्ते द्वारा जांच की गई।
जांच के दौरान यह पता चला कि विमान में कोई बम नहीं था और सूचना झूठी थी।इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई, और आने वाली सभी फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया। करीब 3 घंटे बाद, सभी फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से विलंब से पहुंचीं।सोशल मीडिया पर इस प्रकार की फर्जी सूचना फैलाने के मामले में सीआईएसएफ यूनिट एएसजी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
