हल्द्वानी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। मुखानी थानाक्षेत्र के तल्ली बमोरी के मुकुल विहार स्थित एक बरात घर की दिवार पर महिला का शव लटका मिला। सूचना पर एसओ मुखानी रमेश बोहरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
लोहे के पाइप के सहारे लटका मिला महिला का शव
जानकारी के मुताबिक महिला का शव दुपट्टे के फंदे से एक लोहे के पाइप के सहारे लटका हुआ था। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है किमहिला कि नाक से खून बह रहा था। पुलिस कि टीम ने बारात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त
वहीं पड़ोस में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों सेर भी पुलिस ने पूछताछ की लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। कंट्रोल रूम और सभी थानों से उनके थाना क्षेत्रों में महिला गुमशुदगी के मामले खंगाले जा रहे हैं।
