उत्तराखंड में वनाग्नी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ये आग अब जंगलों से लेकर लोगों के घरों तक पहुंच गई है। चंपावत का क घर भी इस वनाग्नि की चपेट में आ गया।
चंपावत में वनाग्नि से आवासीय भवन हुआ खाक
गुरुवार को क्वारसिंग गांव में जंगल की आग ने पुष्कर राम और प्रेम राम के आवासीय मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते पुष्कर राम और प्रेम राम का मकान जलकर खाक हो गया है।
ग्रामीण कर रहे हैं मुआवजे की मांग
चंपावत में घर में आग लगने की वजह से घर का ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया है। खुशकिस्मती से किसी की जानकी हानि नहीं हुई। अब ग्रामीण पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
बेबस हुआ वन विभाग
उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जंगलों की आग की घटनाओं से वनसंपदा को भारी नुकसान हो रहा है। इस पर काबू पाने में वन विभाग की नाकाम नजर आ रहा है।
