धामी सरकार नहीं बदलेगी मियांवाला का नाम, जनता के विरोध के बाद सरकार ने फैसला लिया वापस

देहरादून से एक अहम खबर सामने आई है। राज्य सरकार अब मियांवाला का नाम नहीं बदलेगी। सरकार द्वारा “रामजी वाला” किए गए नाम परिवर्तन को लेकर उठे स्थानीय विरोध के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्णय लिया है कि मियांवाला का नाम पहले की तरह ही बना रहेगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के चार जिलों में कुछ स्थानों के नाम बदलने का ऐलान किया था, जिसमें देहरादून का मियांवाला भी शामिल था। इसे “रामजी वाला” नाम देने की घोषणा हुई थी, लेकिन इस बदलाव के खिलाफ स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई।

शनिवार को मियांवाला क्षेत्र के लोग मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बुटोला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी से मिलने पहुंचे। बातचीत के दौरान सीएम धामी ने आश्वासन दिया कि जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मियांवाला का नाम न बदला जाए।

हालांकि, अभी तक इस फैसले पर सरकार की ओर से कोई औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. मियांवाला अब भी मियांवाला ही रहेगा।