मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सिनर्जी अस्पताल में भर्ती जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान सीएम ने महाराज का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
गौरतलब है की हाथरस में राम कथा कर रहे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु महाराज की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई थी। सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें देर रात एयरलिफ्ट कर आगरा से देहरादून लाया गया। जहां उन्हें बल्लुपुर स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चिकित्साकों ने बताया कि महाराज की हालत में अब सुधार है.
