सीबीआई ने शनिवार को गोद लेने के नाम पर नवजात बच्चों की तस्करी कर रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एजेंसी ने शनिवार को दिल्ली और हरियाणा के साथ ठिकानों पर छापेमारी कर तीन बच्चों दो मेल और एक महीने की एक फीमेल बच्चों को रेस्क्यू करने के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। छापेमारी के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने 5.5 लाख की नकदी के साथ आपत्तिजनक चीजें और कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इस मामले में सीबीआई ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है जिनमें से 5 महिलाएं हैं।
6 लाख का बिकता था एक बच्चा
मिली जानकारी के मुताबिक ये गैंग हर एक नवजात बच्चों को 4-6 लाख की कीमत पर बेचता था। आरोपी गोद लेने से रिलेटेड फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर कई निःसंतान कपल से लाखों रुपये की ठगी करते थे। सीबीआई ने इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़
सीबीआई ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि सीबीआई ने पूरे भारत में बच्चों की खरीद फरोख्त में शामिल तस्करों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने दिल्ली और हरियाणा में सात स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी के प्रवक्ता के मुताबिक 15 दिन के दो शिशुओं और एक महीने की एक महिला बच्चे को भी सीबीआई ने ऑपरेशन के दौरान बचाया है। प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी के दौरान 5.5 लाख रुपये नकद और अन्य दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।
एजेंसी ने कहा कि उसने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न दंड प्रावधानों के तहत और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत 10 आरोपियों के खिलाफ इस आरोप में एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। यह गिरोह गोद लेने के साथ-साथ अन्य अवैध उद्देश्यों के लिए भारत भर में शिशुओं की खरीद-फरोख्त में शामिल है। एजेंसी ने कहा कि बड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए मामले में गहन जांच जारी है।
कैसे काम करता था ये गिरोह
सीबीआई की अब तक की जांच से पता चला है कि बच्चों की तस्करी करने वाला ये गैंग सिर्फ दिल्ली एनसीआर में ही नहीं बल्कि पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है। आपको बता दें की ये गैंग एडवर्टाइजमेंट के जरिए फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के नि: संतान दंपतियों से जुड़ते थे जो बच्चे गोद लेने के इच्छुक होते थे। ये गैंग असली मां बाप के साथ साथ सरोगेट माताओं से भी बच्चे खरीदा करते थे।
CBI ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
- नीरज, निवासी सोनीपत, हरियाणा
- इंदु पवार, निवासी पश्चिम विहार, दिल्ली
- असलम, निवासी पटेल नगर, दिल्ली
- पूजा कश्यप, निवासी नारंग कॉलोनी, कन्हैयियन नगर, दिल्ली
- रितु, निवासी कराला, दिल्ली
- अंजलि, निवासी, मालवीय नगर, दिल्ली
- कविता, दिल्ली
