रुड़की में सोमवार को पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका होने से लगी आग में दो नाबालिग समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, पटाखा कारोबारी का भतीजा भी मामूली रूप से झुलसा है। उधर, हादसे के बाद पटाखा कारोबारी की भी हालत बिगड़ गई।
घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को देहरादून रेफर कर दिया गया है। दोनों घायलोंं का कोरोनेशन में इलाज चल रहा है। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण आग लगने से आस-पास के लोग भी दहशत में आ गए।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित मेन बाजार में पंचायती राज धर्मशाला के पास करीब छह फीट संकरी गली में कारोबारी आलोक जिंदल निवासी मोहल्ला कानून गोयान का पतंग, मांझा और होली के रंगों का गोदाम है।

बेसमेंट में पटाखे बनाने का काम कर रहे थे पांच मजदूर
जानकारी के मुताबिक बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। तभी चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्टरी से धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दहशत में आ गए और गली की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रुड़की व भगवानपुर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन तेज धमाकों के साथ आग की लपटें निकलने से अंदर नहीं घुस पाई।
रुड़की मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
एसएसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान अरमान (16) पुत्र रफीक अहमद निवासी इमली रोड, अदनान (15) पुत्र सगीर अहमद निवासी मच्छी मोहल्ला, नौशाद उर्फ गूंगा (52) और सद्दाम (28) निवासी बढ़ेड़ी राजपुतान थाना बहादराबाद की मौत हो गई है। नौशाद शादी में पटाखे छोड़ने का काम करता है जबकि सद्दाम छोटे भाई की शादी के लिए नौशाद के साथ पटाखे खरीदने आया था। वहीं सूरज (23) पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर और नीरज (22) निवासी ढंडेरा, रुड़की गंभीर रूप से झुलस गए हैं। धमाका किन कारणों से हुआ है, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर इसकी जाँच कर रही है।
