हल्द्वानी में एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसओजी की टीम ने ऑनलाइन सट्टे के सबसे बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच सट्टेबाजों को अरेस्ट किया है।
ऑनलाइन सट्टे के गिरोह का पर्दाफाश
एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर एसओजी इंचार्ज संजीत राठौर की टीम ने ये बड़ी कार्रवाई की है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 लाख की नगदी, सट्टा गैजेट और 11 मोबाइल फोन के साथ पांच बड़े सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। जो की लम्बे समय से ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी
बता दें ऑनलाइन सट्टे पर एसओजी टीम की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। पकड़े गए सभी आरोपी हल्द्वानी के ही रहने वाले हैं जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस टीम अब इनके पूरे नेटवर्क को पकड़ने में जुट गई है।
