एयर इंडिया में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने आज बेंगलुरु से अरेस्ट कर लिया हैं।आपको बता दें कि 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही थी। जिस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे की हालत में धुत्त होकर 70 साल की महिला पर पेशाब कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तारी से बचने के लिए शंकर मिश्रा लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था.

दिल्ली पुलिस मुंबई और बेंगलुरु में लगातार छापेमारी कर रही थी. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने 7 जनवरी की सुबह  बेंगलुरु से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस उसे दिल्ली लेकर आ रही है.