उत्तराखंड में साइबर अटैक, सरकारी कामकाज ठप, ITDA निदेशक बता रही आपदा

उत्तराखंड में बीते गुरुवार को हुए साइबर अटैक के चलते अभी तक सभी सरकारी कार्य ठप हैं। सचिवालय से लेकर जिलों तक ई फाइल और ई ऑफिस के जरिए होने वाले सभी कार्य रुक गए हैं। आईटीडीए के डेटा सेंटर से होस्ट की जाने वाली 186 एप्लिकेशन और वेबसाइटें बंद हैं, जिससे सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें और सचिवालय की ई फाइलिंग प्रभावित हुई है।

ITDA निदेशक ने साइबर अटैक को बताया आपदा

आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल ने कहा कि यह साइबर हमला नहीं है, बल्कि एक वायरस के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी डेटा सुरक्षित हैं और आज शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। हालांकि, निदेशक का यह बयान कुछ हद तक चौंकाने वाला है, क्योंकि उन्होंने वायरस को आपदा के रूप में जोड़ा है, जो अचानक आती है। इसके चलते पर्यटन विभाग के एप्लिकेशन भी काम नहीं कर रहे हैं और आम जनता के आवश्यक प्रमाण पत्र भी तीन दिनों से नहीं बन पा रहे हैं, जिससे नागरिकों में चिंता बढ़ गई है।