भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी हरकत में आ गई हैं। जिस बीच सूबे के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की सचिवालय में बैठक ली।साथ ही साथ कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में कल से ही बूस्टर डोज के कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए साथ ही सभी जनपदों में कंट्रोल रूम को सक्रिय होने के लिए कहा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोविड़ के जो भी नए मामले आयेंगे,उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराए जाए ।इस बैठक में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री रंजीत सिन्हा ,श्रीमती अमरदीप कौर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
