उत्तरकाशी : जनपदीय स्तर खेल महाकुम्भ का हुआ समापन, बालक बालिकाओं ने बढ-चढ कर लिया हिस्सा
उत्तरकाशी के मनेरा स्टेडियम में सभी छह ब्लॉक से बालक बालिकाओं ने बढ-चढ कर प्रतिभाग लिया इस तरह की प्रतियोगिताओं से बालक बालिकाओं को स्पोर्ट्स में एक नया आयाम मिलने से उनको नया सीखने को मिलेगा।
बता दें हर साल नेहरू युवा केन्द्र एवं प्रांतीय रक्षक दल के सौजन्य से खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाता है. न्याय पंचायत एवं विकास खेल स्तर पर प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद जनपद स्तर पर खेल महाकुम्भ 2023 की अंडर 14, 17 एवं 19 बालक-बालिकाओं की खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक खेल स्टेडियम मनेरा उत्तरकाशी में किया गया था.
रविवार को खेल प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है. भटवाडी और डुणडा के बीच कबड्डी का फायनल मैच हुआ. जिसमे भटवाडी की टीम ने जीत हासिल की. जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में खो-खो, कब्बडी, फूटबाल, बॉलीबाल, रेस,बैडमिन्टन खेलों का आयोजन किया गया.
महाकुम्भ के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथी सतेंद्र सिंह राणा भाजपा अध्यक्ष एवं विशिष्ठ अतिथी जयकिशन मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे। विजेता टीम और खिलाडियों को नकद धनराशि, मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी भी आवंटित की गई सभी खिलाडियों में खेल के प्रति काफी उत्साह और खूशी थी.
