गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव में तीन तलाक का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां सहारनपुर की रहने वाली साजिया ने अपने पति खुशनूद द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने साजिया की तलाश के लिए अभियान चलाया, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, सफरपुर गांव निवासी खुशनूद ने साजिया से निकाह किया था, लेकिन उसने अपनी पहली शादी की सच्चाई साजिया से छिपाई। जब साजिया को इसका पता चला और उसने विरोध किया, तो खुशनूद ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद 30 मार्च को साजिया अपने हक की लड़ाई के लिए खुशनूद के घर पहुंची, जहां उसे तीन तलाक देकर मारपीट कर दोबारा घर से बाहर निकाल दिया गया।
बताया जा रहा है कि तीन तलाक के सदमे और उत्पीड़न से परेशान होकर साजिया ने गंगनहर में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पुलिस ने खुशनूद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस साजिया की तलाश में गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है।