देहरादून में एक व्यक्ति के घर की बाउंड्री के अंदर क्रिकेट बॉल पहुंची तो वह हैवान बन गया। उसने ना तो बच्चे को गेंद वापस की, बल्कि बच्चे को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि व्यक्ति ने बच्चे के बाल पकड़कर दीवार पर दे मारा। वो व्यक्ति इतने में ही नहीं रुका उसने बच्चे को लात घूसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
बच्चे को बुरी तरह पीटने का आरोप
बच्चे की मां की शिकायत पर व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पंडितवाड़ी बुडगांव रोड की रहने वाली सावित्री सिंह ने अपने बेटे के साथ हुई इस घटना की शिकायत पुलिस से की। सावित्री सिंह का कहना है कि उनका बेटा जियांशु 10 वर्ष का है और पांचवीं क्लास में पढ़ता है।
जियांशु सोमवार की शाम करीब पांच बजे अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इस बीच बॉल एक घर के अंदर चली गई। इस पर वहां से एक उम्रदराज व्यक्ति बाहर आया और जियांशु को पकड़कर पीटने लगा।
पीड़ित बच्चे की मां ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर
जियांशु की मां ने आरोप लगाया की उस व्यक्ति ने बच्चे के बालों को पकड़कर दीवार में सिर मारा। इसके बाद जमीन पर लेटाकर उसकी छाती पर लात मारने लगा।
सावित्री देवी के अनुसार इस घर के बाहर वैभव केके उनियाल नाम का बोर्ड लगा हुआ है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बच्चे का मेडिकल भी कराया गया है।
