उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अग्निवीर योजना को बताया अच्छा, पढ़ें क्या बोले गवर्नर

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने अग्निवीर योजना को अच्छा बताया है. राज्यपाल ने कहा ‘मेरा मानना है कि अग्निवीर के रूप में आने वाले हमारे योद्वाओं का प्रशिक्षण और उनकी क्षमता ऊंचे दर्जे की है। हम सभी के अनुभवों के आधार पर अग्निवीर एक बेहतर योजना है. इससे हमारे सशस्त्र बलों में यूथफूल प्रोफाइल बढ़ेगा।

राज्यपाल ने अग्निवीर योजना को बताया अच्छा

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा मैंने राजभवन में असम रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों से भेंट की. इस दौरान सेवा के दौरान हमने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। राज्यपाल ने कहा इस दौरान हमने अग्निवीर योजना पर भी चर्चा की. मैंने यूनिट और ट्रेनिंग सेंटर में जाकर अग्निवीरों से बात की है और यह देखकर गर्व होता है कि उनके अंदर राष्ट्र प्रथम की भावना और देश की सुरक्षा लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है।