विकास और सुशासन की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहे उत्तराखंड ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। देश की प्रतिष्ठित बिजनेस न्यूज वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में उत्तराखंड को देश के छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन के लिहाज़ से दूसरा स्थान मिला है। पहले स्थान पर गोवा रहा है।
हर मोर्चे पर उत्तराखंड आगे
रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड ने राजकोषीय घाटा सीमित रखने, खुद के कर राजस्व में इज़ाफा करने, पुराने कर्ज़ों को संतुलित करने और सरकारी गारंटियों का सुचारु प्रबंधन करने जैसे कई जटिल क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। यही नहीं, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में निवेश बढ़ाकर राज्य ने विकास को एक व्यापक आयाम दिया है।
सुशासन के मानकों पर भी चमका उत्तराखंड
वित्तीय अनुशासन के साथ-साथ उत्तराखंड ने प्रशासनिक दक्षता, डिजिटल सेवाओं और व्यवसायिक माहौल को बेहतर बनाने के प्रयासों में भी सराहनीय प्रगति की है। ई-सेवाओं को मजबूत करना, न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाना और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाना – इन सभी मोर्चों पर राज्य सरकार के प्रयास अब रंग लाते दिख रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताई जनता और टीमवर्क की जीत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि को उत्तराखण्ड की जनता, अधिकारियों और सरकार के साझा प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा,“यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। छोटे राज्यों में दूसरा स्थान प्राप्त करना इस बात का प्रमाण है कि हमारी सरकार ने वित्तीय अनुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल सेवाओं और न्याय व्यवस्था को प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हम उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”