National Games : उत्तराखंड में खाते में आए दो और गोल्ड

नेशनल गेम्स (National Games) में उत्तराखंड के खिलाडी स्टीपलचेज में अंकिता ध्यानी और सिद्धार्थ रावत ने जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस स्टेडियम में इन स्पर्धाओं के विजेताओं को मेडल पहनाए.

महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अंकिता ध्यानी ने 9 मिनट 53.63 सेकेंड का समय निकाल कर गोल्ड मेडल जीता है. अंकिता ध्यानी की फॉर्म को देखते हुए उनसे गोल्ड की ही उम्मीद की थी और अंकिता ने प्रदेश के लोगों को नाउम्मीद नहीं किया.

इसके अलावा उत्तराखंड को दिन का दूसरा गोल्ड मेडल जूडो 60kg में हासिल हुआ. जूडो के फाइनल में उत्तराखंड के सिद्धार्थ रावत ने अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल जीता है. बता दें उत्तराखंड के हिस्से में अभी तक 18 गोल्ड आए हैं.