धनोल्टी – मसूरी से लगभग तीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं जो की काफी शांत और खूबसूरत है अगर आप वाकई भीड़ भाड़ से दूर आना चाहते हैं तो धनौल्टी इसके लिए बेस्ट चॉइस हैं।
जॉर्ज एवरेस्ट– जॉर्ज एवरेस्ट पीक समुंद्र तल से 2005 मीटर (6578 फीट) की ऊंचाई पर स्थित हैं अगर कभी भी आप मसूरी घूमने जाते है तो जॉर्ज जरूर जाए।आज के समय में जॉर्ज एवरेस्ट युवा पीढ़ी के बीच एक बहुत ही लोकप्रिय जगह बन गयी हैं यह मसूरी से 5.4 km की दूरी पर हैं।
कंपनी गार्डन– कंपनी गार्डन को कंपनी बाग के नाम से भी जाना जाता हैं ये मसूरी का सबसे पुराना गार्डन हैं यहां पर छोटे बच्चों के लिए एडवेंचर एक्टिविटीज की सुविधा के साथ साथ आर्टिफिशियल वाटरफॉल और वैक्स म्यूजियम भी हैं, ये मसूरी से 3 km की दूरी पर हैं।
कैम्पटी फॉल – कैम्पटी फॉल मसूरी से 15 km की दूरी पर है ।यहां पर पानी का एक शानदार झरना हैं, जिसका पानी 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता हैं। कैम्पटी फॉल में आ रहे पर्यटकों के लिए रोपवे की व्यवस्था भी हैं जिसका चार्ज 120 से 150 रुपए तक हैं।
माल रोड – माल रोड मसूरी शहर के बीचों- बीच स्थित हैं । माल रोड अद्भुत दृश्यों के लिए और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए काफी फेमस हैं साथ ही यहां पर मसूरी का मेन मार्केट भी है, जहां पर लोग शॉपिंग का लुत्फ उठाते हैं।
लाल टिब्बा – लाल टिब्बा मसूरी से 8 किलोमीटर की दूरी पर हैं यह मसूरी के सबसे ऊंची चोटी पर हैं। लाल टिब्बा तक पहुंचने के लिए आप घोड़े का इस्तेमाल भी कर सकते है लेकिन अगर आपको ट्रैक करना पसंद है तो आपके लिए शायद ही इससे अच्छी जगह कोई होगी।
मसूरी लेक – अगर आप एडवेंचर प्रेमी है तो आप एक बार मसूरी लेक जरूर आए।यहां पर मसूरी की हसीन वादियों के साथ साथ पैराग्लाइडिंग, बोटिंग बच्चों के लिए हांटेड हाउस, एडवेंचर. बाइकिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
भट्टा फॉल – अगर आप नेचर लवर है और अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ एंजॉय करने जाना चाहते हैं तो भट्टा फॉल जाना न भूले। खूबसूरत नजारों के साथ साथ यहां पर आप स्विमिंग का मजा भी ले सकते हैं यहां पर रोपवे की सुविधा भी मौजूद हैं जो भट्टा गांव से फॉल्स की ओर जाता हैं।
गन हिल प्वाइंट – मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी हैं।अगर आप सनसेट लवर हैं तो आप यहां पर सूर्य अस्त होने से कुछ देर पहले जाए क्योंकि इस समय वहां जाने पर आप सूर्य को हिमालय की चोटियों में डूबते हुए और साथ ही आसमान में कई तरह के रंगों की हेर फेर को देख सकते हैं जो अद्भुत ही नजारा होता है।
क्लाउड एंड – क्लाउड एंड मसूरी से 6.8 किलोमीटर की दूरी पर हैं । मसूरी में शांति वाली जगह जाना चाहते हैं तो क्लाउड एंड ही जाए। यहां पहुंचने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप बादलों के बीच में बैठे हैं। अगर आप यहां पर आने का सोच रहे हैं तो आप ऊनी कपड़े ही लाए, क्योंकि यहां पर मौसम साल भर ही ठंडा रहता हैं।
