नगर निगम करने जा रहा सख्ती, टैक्स बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी 

भले ही देहरादून नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में अपने लक्ष्य के सापेक्ष करीब 52 करोड़ रुपये की राशि टैक्स से वसूली हो लेकिन अभी भी 35 से 40 हजार टैक्स पेयर ऐसे हैं जिन्होंने नगर निगम में अपना हाउस टैक्स जमा नहीं किया है।

टैक्स अदा न करने वाले प्रतिष्ठानों पर सीलिंग की कार्रवाई

बता दें करीब 20 करोड़ का हाउस टैक्स इन बकायेदारों पर है। ऐसे में नगर निगम इन बकायेदारों पर अब 12 प्रतिशत ब्याज के साथ टैक्स वसूली करेगा साथ ही बार-बार नोटिस देकर भी टैक्स अदा न करने वाले प्रतिष्ठानों पर सीलिंग की कार्रवाई करेगा।

पांच अप्रैल के बाद बकायेदारों की सूची होगी जारी

पांच अप्रैल के बाद उन बड़े बकायेदारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी जिन्होंने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है। ऐसे में नगर निगम ने 52 करोड़ टैक्स जमा कर पहली बार रिकॉर्ड तो बनाया ही है लेकिन बड़े बकायेदारों से टैक्स जमा करवाना अभी भी निगम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।