टिहरी जिले से कार दुर्घटना की खबर सामने आ रही है।आपको बता दे जानकारी के अनुसार ,बालगंगा क्षेत्रान्तर्गत हैड़ी बैंड- सेम , नौल बासर मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन लगभग 200 मीटर खाई मे गिर गया, जिसमे मौके पर केवल चालक ही मौजूद था, जो पिकअप से बाहर जा गिरा।आपको बता दे चालक इस वक्त घायल बताया जा रहा है।घटनास्थल पर मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक, एसडीआरएफ और थाना घनसाली की टीम मौजूद है ।
