रुड़की : झुग्गी में व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या, मची सनसनी

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है. रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के पास झोपड़ झुग्गी में रहने वाले कबाड़ी की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

परिजनों के मुताबिक पैसे के लेन देन को लेकर व्यक्ति की हत्या की गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान जाकिर हुसैन आसाम निवासी रुड़की में रूप में हुई है. बताया जा रहा है पूरा परिवार लंबे समय से रुड़की में ही रह रहा था. घटना के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं।