Mann ki baat : PM का संदेश सुन भावुक हुए महाराज, बोले देश ने पीएम मोदी पर और मजबूत किया विश्वास

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण को कारगी स्थित बहुगुणा कॉलोनी में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के साथ सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशवासियों का पीएम मोदी के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में वीर सैनिकों की बहादुरी का जो ज़िक्र किया, वह हर देशवासी को गर्व से भर देता है। उन्होंने कहा कि एस-400 रक्षा प्रणाली और भारतीय सैनिकों ने मिलकर दुश्मनों के अभेद्य कवच को ध्वस्त कर दिया, जो हमारे आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दर्शाता है।

पूर्व रक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए महाराज ने कहा कि कारगिल युद्ध से सबक लेते हुए देश ने अपना जीपीएस सिस्टम ‘नाविक’ विकसित किया, जिससे आज भारत सटीक सैन्य कार्रवाई में सक्षम हो सका है। उन्होंने कहा कि ‘नाविक’ की मदद से हमारी मिसाइलों ने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त किया, और यह भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।