सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्वेश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से फूलदेई कार्यक्रम का आयोजन

सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के उद्वेश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बालावाला शिव पाठशाला कला मंच की ओर से फूलदेई व हिंदू नव वर्ष के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्रों ने शिरकत की।

पुष्प वर्षा कर किया बच्चों का स्वागत

बालक व बालिकाओं के द्वारा पहले राजराजेश्वरी मंदिर से सगुरु होते हुए हर घर की देहली पर फूल डालते हुए घोघा देवता के डोले के साथ फूलदेई के गीत गाते हुए शिव मंदिर घोड़ा फैक्ट्री पर पहुंचे। हर घर से बच्चों को उपहार के रूप में चावल, गुड़, फल एवं श्रद्धा अनुसार उपहार दिए गए। मंदिर में पहुंचकर वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए बच्चों का स्वागत किया गया।

इसके बाद सभी बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य, पहाड़ के वाद्य यंत्र ढोल दमोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित बच्चों को आयोजकों द्वारा उपहार भेंट कर सभी लोगों को मिट्ठू भात प्रसाद के रूप में बांटा गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित व सामाजिक लोगों में राजेंद्र रमोला, अजयपाल रावत, दिगम्बर नेगी, रूपक पुरी, आनंद प्रकाश, संदीप नेगी ,भोपाल बिष्ट, संजय कैंतूरा, अनूप सेमवाल, बादल, किशन रमोला और प्रकाश सुंद्रियाल समेत क्षेत्र की मातृशक्ति उपस्थित रही।