हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में पेट्रोल बम का प्रयोग सामने आने के बाद नैनीताल पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है. प्रशासन की ओर से पर्वतीय पेट्रोलियम एसोसिएशन को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि बिना आधार कार्ड और आइडेंटिटी प्रूफ के बिना पेट्रोल पंपों से किसी भी व्यक्ति को बोतल या जरकिन में पेट्रोल ना दिया जाए.
पर्वतीय पेट्रोलियम एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि पेट्रोल पंप चार साल पहले डीएम द्वारा जारी किए गए निर्देश का पालन कर रहे हैं. लिहाजा अब ऐसी घटनाओं को देखते हुए यह बहुत जरूरी हो गया है. यदि वास्तविक रूप से किसी महिला या बच्चे या किसी अन्य व्यक्ति को अपने वाहनों के लिए पेट्रोल की जरूरत पड़ती है तो पेट्रोल पंप पर अपनी आईडी जमा करने उसके बाद उसको पेट्रोल दिया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके की वास्तविक रूप से आईडी जमा करने वाले आदमी को पेट्रोल की आवश्यकता है।
इधर नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा है की हल्द्वानी हिंसा में पेट्रोल पंप का प्रयोग होने के बाद यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि कोई भी पेट्रोल पंप बोतल में तेल नहीं देगा, खुले में पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप पर कड़ी कार्रवाई होगी, ताकि पेट्रोल का दुरुपयोग इसी तरह के अपराध में ना हो सके।
