घर का ताला तोड़कर दाखिल हुए शातिर, लाखों का सामान किया साफ, CCTV में कैद हुई घटना

राजधानी देहरादून में भी दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला देहरादून के शास्त्री नगर का है। जहां बदमाश बंद घर का ताला तोड़कर घर में जा घुसे ओर लाखों का सामान साफ कर दिया। ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

बदमाशों ने लाखों का सामान किया साफ

घटना नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र की है। विधान सभा के पास शास्त्री नगर में तीन शातिर चोर बंद घर का ताला तोड़कर घुस गए। बताया जा रहा है घटना के दौरान परिवार के सभी लोग दिल्ली गए हुए थे। इसी बात का फायदा उठाकर बदमाश घर में घुस गए। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश कमरे में दाखिल होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

आरोपियों की तलाश शुरू

बताया जा रहा है बदमाशों ने घर से जेवर, कैश समेत लाखो के सामान पर हाथ साफ किया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।