जोशीमठ में कुछ समय बाद होटलों को ढहाने की कार्रवाई होगी शुरू हो जाएगी। प्रशासन अभी केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के वैज्ञानिकों की टीम का इंतजार कर रहा है । जिस बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जोशीमठ पहुंचे। उन्होंने सेना और आईटीबीपी मुख्यालय जाकर वहां के हालातों का जायजा लिया। जिसके बाद अजय भट्ट सुनील वार्ड के प्रभावित लोगों से मिले। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार इस आपदा से निकालने में सभी की हर संभव मदद करेगी ।

वही इस बीच जोशीमठ क्षेत्र के पास नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) से संबंधित निर्माण के खिलाफ गुस्साए कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया ।
