कौसानी होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, गजेंद्र मेहरा बने अध्यक्ष

प्रकृति के सुकुमार कवि पंडित सुमित्रानंदन पंत की जन्मभूमि और हिमालय की गोद में बसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौसानी में पर्यटन विकास को नई दिशा देने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। ‘कौसानी होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन’ की नई कार्यकारिणी का गठन विधिवत चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से गजेंद्र मेहरा को अध्यक्ष चुना गया है।

गजेंद्र मेहरा बने अध्यक्ष

‘कौसानी होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष गजेंद्र मेहरा को बनाया गया। जबकि उपाध्यक्ष विनय तिवारी, सचिव हरेंद्र चिलवाल, उपसचिव सुमित नेगी, कोषाध्यक्ष आर.सी. चौधरी और संरक्षक मंडल मनोज अरोड़ा, बलवंत नेगी, मनोज पांडेय और बी.डी. जोशी को चुना गया है। इस मौके पर एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष बलवंत नेगी ने नई टीम को बधाई दी।

‘कनेक्ट कौसानी’ और डिजिटल प्रमोशन पर रहेगा फोकस

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गजेंद्र मेहरा ने अपने विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका प्राथमिकता कौसानी को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए ‘Connect Kausani’ जैसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे और होटल व्यवसायियों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुँचाया जाएगा।