काशीपुर: 22 लाख से अधिक की नकली करेंसी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

एसओजी और काशीपुर पुलिस ने पांच सौ रुपए के नकली नोट के साथ 22 लाख से अधिक की नकली करेंसी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी बिजनौर से नकली नोट को खपाने के लिए काशीपुर आए हुए थे। आरोपियों से पुलिस ने नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए है। पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी ने एक कमेटी गठित कर दी है।

आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। बिजनौर में सीएससी सेंटर में आरोपी स्टांप पेपर में नकली नोट की छपाई करते थे।