काशीपुर की सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर ब्लास्ट, जोरदार धमाके से दहला इलाका, फैक्ट्री में एंट्री बैन

काशीपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सूर्या फैक्ट्री में सुबह करीब 11:30 बजे हाइड्रोजन सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्रों में भी इसकी आवाज़ सुनी गई।

काशीपुर की सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर ब्लास्ट

धमाके की सूचना मिलते ही प्रशासन, दमकल और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल फैक्ट्री में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है और पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। फैक्ट्री के एचआर हेड ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस हादसे में सिर्फ एक महिला कर्मचारी घायल हुई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने दावा किया है कि 10 से 12 कर्मचारी घायल हुए हैं।

फैक्ट्री की बढ़ाई सुरक्षा

धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री के समूचे स्टाफ को छुट्टी देकर बसों से बाहर भेज दिया गया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, जांच पूरी होने तक फैक्ट्री में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर रोक रहेगी। हादसे के कारणों की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है।